Breaking News
vasco da gama

वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 कोच पटरी से उतर

3 की मौत, 50 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

vasco da gama

चित्रकुट । वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस के तेरह कोच उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पास मानिकपुर के नजदीक पटरी से उतर गई जिसमें चार की मौत और 50 से ज्यादा  घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह 4:18 बजे की है। रेलवे ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है। हादसे के शिकार लोगों के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। घायल लोगों को 50 हजार, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। भारतीय रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘हमने यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नुकसान स्लीपर कोचों को हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। बांदा ट्रेन दुर्घटना पर यूपी एडीजी (कानून और व्यवस्था) ने कहा कि पहली नजर में दुर्घटना का कारण स्थानीय मूल्यांकन के अनुसार खंडित रेलवे ट्रैक जैसा दिखता है। दुर्घटना की असली वजह जांच के बाद सामने आएगी। पटना से चलने वाली ट्रेन मानिकपुर के नजदीक 4:18 बजे बोलेरो से टकरा जाने के बाद पटरी से उतर गई जिसमें 3 की मौत हो गई और 50 से ज्यादा  घायल हो गए। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अमित मालवीय ने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं, राहत कार्य तेजी से चल रहा है।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply