माँ पदमावती
राजपूताना का सम्मान
भारत देश का मान
तू क्या जाने भंसाली महाराणा प्रताप का स्वाभिमान।
तूने भारत की मर्यादा
माँ रानी पद्मावती को
अपनी फिल्मी नुमाइश में नचाया
तेरे दुस्साहस पर राजपूताना गुस्साया
बता तूने फिल्म पर जो तीन सौ करोड़ लगाया
वह तू कहाँ से लाया
कहीं तू कट्टर-इस्लामी ताकतों का हथियार तो नहीं
खुद को शूरमा-भोपाली तीस-मार खाँ समझता है तो बना
बाबर और औरंगजेब पर फिल्में
फिर देख कैसे नोची जाती है तेरी बोटी-बोटी।
तेरे अन्दर सच का खुमार नहीं
हिन्दू को नीचा दिखाने का बुखार है
भंसाली फिल्म भोजन की नहीं थाली
हिन्दू संस्कृति को मत दे गाली
है हिम्मत तो बना लुटेरे गोरी, गजनी
अब्दाली, नादिरशाह पर तथ्यों के साथ फिल्म
वर्ना छोड़ दे फिल्मी तिजारत।
(Virendra Dev Gaur)
Chief-Editor