Breaking News
ashok khemka

हरियाणा का महायोद्धा खेमका

ashok khemka

अशोक खेमका तुम
पिछले सत्तर सालों से
दलित शोषित पीड़ित
लेकिन
ईमानदार और कर्मठ
ब्यूरोक्रेसी के महानायक हो।
अशोक खेमका तुम्हारी
सेना भले ही मुठ्ठी भर हो
पूरे देश में,
किन्तु तुम
हाशिये पर पड़ी
भारतीयता की जीती-जागती मिसाल हो।
अशोक खेमका तुम
लुटेरों के हिंसक दल बनते जा रहे राजनीतिक दलों के
मदमाते गालों पर
करारा तमाचा हो।
अशोक खेमका तुम ही
राज्य की मशीनरी के
ईमानदार हिस्से का लूब्रीकेंट हो।
अशोक खेमका
तुम्हारी अथक-अपराजित हिम्मत ही
सत्यमेय जयते की वाणी है।
अशोक खेमका
तुम्हारी वीरता
हर वह शख्स गाएगा
जिसे ईमान में भगवान नजर आएगा।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply