देहरादून। कट ऑफ डेट 30 अप्रैल से पूर्व चिन्हित हो चुके राज्य आंदोलनकारियों की सूची जारी न करने पर आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार की चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति (रजि.) के केन्ीय अध्यक्ष जेपी पान्डे के नेतृत्व में पुतला फूंका। पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार भारी संख्या में राज्य आंदोलनकारी भगत सिंह चौक में समिति की अचिन्हित प्रकोष्ठ की पदाधिकारी कमला पुरोहित, लता पंत, सरोज ममगांई, मधु नौटियाल, रश्मिी जोशी, मुशी चौहान, मंजू लोहनी, सुभदी राणा आदि के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्र हुए और वहां से समिति के केन्ीय अध्यक्ष जेपी पान्डे के नेतृत्व में राज्य सरकार के पुतले की शव यात्रा लेकर नारेबाजी करते हुए चंद्राचार्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन कर पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर समिति के केन्ीय महामंत्री डॉ. अमर सिंह अहितान की अध्यक्षता व जिला महामंत्री डॉ. ईलम चन्द चौहान के संचालन की सभा में जेपी पान्डे ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि जिन्होंने अनेकों कुर्बानियां देकर इस राज्य का निर्माण किया। राज्य एवं जिला प्रशासन उनके प्रति गंभीर नहीं है। सभा में सर्व सम्मत निर्णय लिया गया कि 7 नवम्बर को चंद्राचार्य चौक में क्र मिक अनशन किया जायेगा तथा 8 नवम्बर को गांधी पार्क में धरना होगा। आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भागीदारी करने वालों में वीके बहुगुणा, राजेश शर्मा, शमशेर खान, दिनेश धीमान, चौधरी अफजल अल्वी, डॉ. अमर सिंह अहितान, डॉ. ईलम चन्द चौहान, विमला नौटियाल, संतूरी रावत, नारायणी पोखरियाल, अत्रा बिष्ट, गंगेश्वरी रावत, भूरी पोखरियाल, ज्ञानदेव चौहान, कार्तिकी चौहान, सुरमा रावत, लीला चौहान, छवि असवाल, महिपत नेगी, संजय कलूड़ा, सरला कलूड़ा, रोशन कुमांयी, गौरा कुमांयी, गीता कलूड़ा, मीना चौहान, सोना बिष्ट, विमला पोखरियाल, मथुरा राणा, मंगली कुमांयी, सरोज रावत, पूर्णा पोखरियाल, नारायणी पोखरियाल, ज्ञाना चौहान, गंगेश्वरी रावत, लक्ष्मी कंडवाल, चैत सिंह, मोहन सिंह रावत, कमला ढौडियाल, अंजना बड़थ्वाल, आनन्द सिंह नेगी, शिव कुमार, शांति गुसांई, माल्ती, मधु रावत, धर्मपाल भारती, जगदीश सिंह, कान्ती प्रसाद केष्टवाल, चनवती गौड़ा, गया प्रसाद कुकरेती, राजेश गुप्ता, सुमती थपलियाल, जौमता खरोला, लता पंत, गणेशी, सोना खरोला, बसंती खरोला, सुमन चौहान, इन्दू, सीता, उमा, जमुना, घुंंघरी, सती प्रसाद, कमला भट्ट, अमित भट्ट, सुनीता बच्छेदी, मोहित कुमार, भाग देई, कुंवर सिंह बिष्ट, सावित्री देवी, किरन बिष्ट, राधा बिष्ट, देवकी बड़ोनी, सत्यबाला नौटियाल, भगवान जोशी, शैलेश नेगी, सुशीला पान्डे, जगमोहन सिंह नेगी, कौरा हटवाल, प्रेमलता केष्टवाल, सुनील मालकोटी, शशि जोशी, रामदेव मौर्य, मनोरमा लखेड़ा, सरोज रतूड़ी आदि प्रमुख थे।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …