Breaking News
22448293 1453064701459583 2790220398357676099 n

बाबा केदारनाथ धाम से पीएम मोदी का बड़ा एलान

पहाड़ की जवानी और पानी, पहाड़ के काम आए

22448293 1453064701459583 2790220398357676099 n

Modi Kedarnath

रूद्रप्रयाग से अनसूया प्रसाद मलासी

1. देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा उत्तराखण्ड।
2. 5 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास।
3. पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका कर्त्यव्य है।
4. प्रकृति की रक्षा हम करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी।
5. केदारनाथ मन्दिर के जीर्णोद्वार के लिए पैसों की कमी नहीं आएगी।
6. उत्तराखण्ड की आर्थिकी के लिए खेती को बढ़ावा दिया जायेगा।
7. राज्य के विकास के लिए केन्द्र सरकार का बराबर सहयोग रहेगा।
8. उत्तराखण्ड राज्य शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त राज्य बनेगा।
9. अब शौचालय को शौचालय नहीं कहा जायेगा बल्कि इज्जत घर के नाम से जाना जायेगा।
10. उत्तराखण्ड के घर- घर में बिजली पहुंचना केन्द्र सरकार का लक्ष्य जिसे शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।
11. केदारनाथ के विकास के साथ ही उत्तराखण्ड का विकास होगा।
12. बाबा का बेटा भी बाबा बनेगा, पुरोहितों की हर संभव मदत होती रहेगी।
13. उत्तराखण्ड के विकास को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार पुनः संकल्पवद्ध है।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply