रामचन्द्र कह गए सिया से
ऐसा कलियुग आएगा
कौन चोर और कौन पुलिस है
फैसला करना मुश्किल हो जाएगा ।
रामचन्द्र कह गए सिया से
ऐसा कलियुग आएगा
चोर-पुलिस के रिश्ते-नाते
जीजा साला सा मिठास से भर जाएगा।
रामचन्द्र कह गए सिया से
ऐसा कलियुग आएगा
पुलिस-खूनी की जोड़ी मिलकर
दौलत का जश्न मनाएगा ।
रामचन्द्र कह गए सिया से
ऐसा कलियुग आएगा
पुलिसवाला अपराधी से मिलकर
पीड़ित-शोषित को फँसाएगा।
रामचन्द्र कह गए सिया से
ऐसा कलियुग आएगा
मासूम हवालात में बैठकर
खून के आँसू बहाएगा
पुलिस वाला थाने में बैठकर
मुर्गमुसल्लम और शराब उड़ाएगा ।
virendra dev gaur
chief editor ( nwn)