जयपुर (संवाददाता)। कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक इंटरनेशनल फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों से 14 किलो केसर तथा महंगे ब्रांड की लाखों रुपए की सिगरेट जब्त की। केसर की कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सुबह यात्रियों की रुटीन चैकिंग की जा रही थी। एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की फ्लाइट लैंड की थी। यात्री बाहर आ रहे थे। तभी शक होने पर दो यात्रियों की गहन तलाशी ली गई। तलाश में उनके पास से बड़ी मात्रा में केसर मिली व विदेशी ब्रान्ड की सिगरेट मिली। अधिकारियों ने वजन कराया तो केसर 14 किलो निकली जो 28 लाख रुपए की बताई जा रही है। इस पर कस्टम अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया। अब दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के पास से लाखों रुपए की सिगरेट भी मिली। अभी इस मामले में जांच जारी है।
Check Also
सलमान को सजा के खिलाफ सुनवाई अब 18 दिसंबर को
जोधपुर । फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से कांकाणी हिरण शिकार मामले में सजा …