कानपुर, नितेश सिंह (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। शहर में 10 व 5 रुपये की रेजगारी बैंकों में न जमा होने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने हाथों में रेजगारी लिए हुए माल रोड स्थित आरबीआई गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और वित्तमंत्री मंत्री से मांग की है कि रेजगारियों को जमा किया जाए। व्यापारियों ने चार बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन शुल्क लगने पर उसे समाप्त करने की भी मांग की। शहर के व्यापारी फुटकर रेजगारी को लेकर परेशान है। शहर भर के व्यापारियो के पास लाखो की फुटकर रेजगारी पड़ी हुई है लेकिन बैंक उनको जमा करने को तैयार नही है। वही कुछ बैंक तो 10 रुपये का नोट भी जमा करने को तैयार नही है। जिससे व्यापार चौपट हुआ जा रहा है। जिसके बाद बुधवार को परेशान व्यापारियो ने अपनी अपनी रेजगारी के पैकेट लेकर रिजर्व बैंक के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि एक तरफ फुटकर पैसों की वजह हमारी रकम फंस गई है दूसरे बैंक फुटकर पैसे जमा नही कर रहे है। हमारी मांग है कि सरकार तुरंत बैंको को निर्देश जारी कर हमारे पैसे जमा कराए। बैंकों में 4 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर जो शुल्क लगता रहा है उसे समाप्त किया जाए। व्यापारियो ने सरकार से मांग की है कि सिक्के हम नहीं छाप रहे बैंक से सिक्के मिलते है और बैंक आखिर ये सिक्के क्यों नहीं ले रहे है। सरकार से मांग है की बैंक को जल्द सिक्के जमा करने के निर्देश जारी करे नहीं तो व्यापार पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा और व्यापारी भूखे मरने लगेंगे।
Check Also
यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …