नेशनल वार्ता ब्यूरो
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू का समर्थन किया है। मगर कांग्रेस ने इससे मानने से इंकार कर दिया है और कहा है कि इस मामले में सिर्फ अखिलेश यादव का फैसला उनके लिए मान्य होगा। यूपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सपा की अथॉरिटी अखिलेश के पास है और वे सिर्फ उनका बयान ही मानेंगे। उन्होंने कहा कि अभी सपा गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन कर रही है, जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और इसलिए मुलायम का बयान स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजपूत ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव का फैसला ही आखिरी माना जाएगा और वह जिसका समर्थन करेंगे उसे ही स्वीकार किया जाएगा। आपको बता दें कि पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। मुलायम के समर्थन पर नायडू ने ट्वीट कर उनका शुक्रिया अदा किया है।