Breaking News

सड़क हादसे में लक्ष्मण झूला टैक्सी यूनियन के पूर्व प्रधान का निधन

बैराज रोड पर हाथी द्वारा आतंक जिसमें एक व्यक्ति की गयी जान और एक दरोगा मैडम घायल

No description available.

ऋषिकेश (दीपक राणा) ऋषिकेश जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत बैराज  लक्ष्मण झूला रोड पर पिछले 3 दिनों से हाथी द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। जिसमें स्वर्ग आश्रम निवासी पूर्व टैक्सी यूनियन के प्रधान श्री मदन सिंह नेगी जी आकस्मिक मृत्यु हो गई।  सूत्रों के अनुसार मदन सिंह नेगी हरिपुर कला से अपने रिश्तेदार के यहां से वापस बैराज होते हुए स्वर्ग आश्रम अपने घर को लौट रहे थे वही बैराज से 3 किलोमीटर आगे अचानक उनकी गाड़ी के आगे हाथी आ गया अचानक हाथी सामने आने से उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिसमें उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। जिस कारण लक्ष्मण झूला टैक्सी यूनियन सदस्यों

No description available.

एवं  स्थानीय लोगों  इस घटना  पर दुख  प्रकट किया। वही दूसरी ओर लैंसडाउन की महिला दरोगा रचना अपने किसी कार्य से बैराज रोड जा रही थी।तभी अचानक से हाथी आ धमका जिससे वह अपनी जान बचा कर जंगल की ओर भागी जिसमें वह चोटिल हो गई। इतनी घटनाएं होने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है लगता है वन विभाग को इससे भी बड़ा हादसा होने का इंतजार है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक को को वन विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिलाया जाए और वन विभाग द्वारा  गश्त लगाने की कार्यवाही की जाय।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply