पुणे । केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर उतरे हुए है, सरकार से कई दौर की बातचीत के बाद भी सार्थक हल न निकल पाने के कारण कई दिनों से किसान दिल्ली में व देश के कई क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन कर रहे है। आज इसी कड़ी में किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है। देश के कई राज्यों में बंद का व्यापक असर पड़ा है। आज 11 से 3 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए अन्ना हजारे ने कहा है, कि सरकार कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करें। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने गृह क्षेत्र रालेगण सिद्धि गांव में किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठ गए है।
Check Also
दिवाली: पटाखों के धुएं से हर साल दो से तीन हजार बच्चों को अस्थमा होता है
दिवाली के दौरान पटाखों से निकलने वाले रसायनिक धुएं से हर साल करीब एक हजार …