अबु धाबी । गत आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को कहा कि टीम को श्रीलंका के लीजेंड तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की कमी खलेगी। मलिंगा ने इस वर्ष निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से हटने का फैसला किया था। रोहित ने आईपीएल के आगाज से पूर्व ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे नहीं लगता कि मलिंगा की भरपाई कर पाना इतना आसान होगा। वह मुंबई के लिए हमेशा से मैच विजेता रहे हैं। मैं यह कई बार कह चुका हूं जब भी टीम संकट में होती थी तो मलिंगा हमेशा हमें इससे बाहर निकालते थे।
मलिंगा ने पिछले साल आईपीएल में मुंबई को चौथी बार खिताब दिलाने वाला मैच विजयी आखिरी ओवर फेंका था। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम दर्ज है। उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए हैं। रोहित ने कहा, मलिंगा के अनुभव की कमी खलेगी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए जो किया है, वह अद्भुत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस वर्ष टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मुंबई इंडियन्स की चारों खिताबी जीत के दरम्यान कप्तान रहे रोहित ने कहा, हमारे पास जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम मलिंगा की जगह इनको मौका देंगे।
Check Also
India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला
भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …