Breaking News
yogi 77

औषधियों एवं आक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाए रखी जाए: सीएम योगी

-लोकभवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक

-अनलॉक व्यवस्था की हुई समीक्षा

yogi 77

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 के उपचार की सभी आवश्यक दवाओं का इंतजाम सहित पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों में औषधियों एवं आक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनायी रखी जाए। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 चिकित्सालयों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने केसाथ ही यह सुनिश्चित का निर्देश दिया कि रोगियों के लिए आक्सीजन निर्धारित दर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में उपचार व्यवस्था को और सुदृढ़ किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमित रोगी को समय से अस्पताल में भर्ती कराते हुए इलाज प्रारम्भ किये जाने से अधिक से अधिक जीवन की रक्षा की जा सकती है। इसलिए कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा संस्थानों में तथा अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को जिला चिकित्सालयों में इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने की कार्यवाही को लगातार जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जब तक इस रोग की कोई कारगर दवा अथवा टीका विकसित नहीं हो जाता, तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। इसलिए कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूकता की कार्यवाही प्रभावी ढंग से संचालित की जाए। उन्होंने कहा कि मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की खरीद के लिए समयबद्ध ढंग से तैयारियां सुनिश्चित की जाएं, धान क्रय केन्द्रों की संख्या में वृद्धि का आकलन कर इसे लागू किया जाए।

सब्जियों की जमाखोरी करने वालों पर हो कार्रवाई: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में निर्देश दिए कि आलू, प्याज, टमाटर की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनता को उचित मूल्य पर सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply