Breaking News
u 2

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में शोक सभा का आयोजन

u 2

देहरादून/ ऋषिकेश (दीपक राणा) । आज दिनांक 8 सितम्बर दिन मंगलवार को विद्यालय के गुरुजी सभागार में आज सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने  परम श्रद्धेय ज्ञान सिंह नेगी जी को दी श्रद्धांजलि !  विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि वह बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे तथा वह अनेको शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रहे  व पूर्व में  विद्या भारती के संभाग निरीक्षक,प्रदेश निरीक्षक तथा भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष व पूर्व में व वर्तमान में उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री थे, उन्होंने समाज के लिए अनेकों अनेक उत्कृष्ट कार्य किये एवं वह  काफी समाजिक संस्थाओं से जुड़े थे ,हमे ऐसा सूत्रों व सोशल मीडिया से समाचार प्राप्त हुआ !आज उनका प्रात:काल स्वर्गवास हो गया है ,हम सभी उनको शत-शत नमन करते हैं ,एवं भगवान  विष्णु से हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें बैकुंठ में अपने चरणों में स्थान दे शोक सभा में  विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट,नरेन्द्र खुराना,अजीत रावत ,मनोरमा शर्मा ,अनिल भण्डारी ,नागेन्द्र पोखरियाल ,रामगोपाल रतूड़ी आदि  उपस्थित रहे!


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply