Breaking News
jpg 77

मुझे कोरोना हो सकता है लेकिन मुझे पता है कि इससे लड़ सकता हूं: शिखर धवन

jpg 77

नईदिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि उन्हें अपने शरीर पर पूरा यकीन है कि अगर उन्हें कोविड-19 संक्रमण हो भी जाता है तो वह इससे उबर सकते हैं। धवन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें क्रिकेट खेलते हुए इस वैश्विक महामारी से डर नहीं लगता। धवन ने कहा, मुझे अपने शरीर पर पूरा यकीन है और वह इस बीमारी से कभी भयभीत नहीं रहे। मुझे पता है कि मैं इस बीमारी का शिकार हो सकता हूं लेकिन इससे लड़ सकता हूं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज, ने हालांकि कहा कि सभी खिलाडिय़ों को बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एसओपी का सख्ती से पालन करना चाहिए। धवन ने कहा, बेशक, हम सब सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, हमारा करीब 8-9 बार कोविड का टेस्ट हुआ है।
दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने इस मुश्किल हालात में आईपीएल जैसा टूर्नमेंट आयोजित करवाने पर बीसीसीआई की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमें एक खास बैज पहनना होगा। हम ज्यादा घूम नहीं सकते। यह बड़ी बात है कि बीसीसीआई इन हालात में यह टूर्नमेंट आयोजित करवा रहा है।
धवन ने मौजूदा हालात में आईपीएल करवाने के नफे-नुकसान के बारे में बात की। उन्होंने कहा, इसका फायदा यह है कि कम सफर करने के शरीर को कम थकान होगी और रिकवरी अच्छी होगी। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा हो या उसका प्रदर्शन खराब हो तो बाहर जाकर अपने दिमाग को थोड़ा डायवर्ट करने का उसके पास कोई विकल्प नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से काफी मजबूत होने की जरूरत है।


Check Also

India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …

Leave a Reply