सुशांत मौत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रही NCB की टीम ने रिया चक्रवर्ती से आज करीब साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ की है। वही सूत्रों ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती ने माना है कि वो अपने भाई शौविक से ड्रग्स मंगाती थी। फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है कि वो ड्रग्स किसके लिए मंगाती थीं। बता दें, NCB ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर दीपेश सावंत को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि शौविक चक्रवर्ती के साथ रिया की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसको बाद NCB रिया से पूछताछ कर रही है। बता दें, मामले में अब किसी भी वक्त रिया की गिरफ्तारी हो सकती है।
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI की टीम ने सुशांत के ‘करीबी दोस्त’ संदीप सिंह से पूछताछ की। जिसमें सीबीआई की टीम को कई अहम जानकारी मिली है। बता दें, सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने संदीप से सवाल पूछा कि उनके पास सुशांत का पैन-आधार कार्ड कहां से आया? बताया जा रहा है कि इस सवाल का संदीप ने सही-सही जवाब नहीं दिया।
CBI ने संदीप से पूछे तीखे सवाल
सूत्र बताते हैं कि CBI ने संदीप से पूछा कि उन्हें सुशांत की मौत की खबर किसने दी थी? क्या वो सुशांत की छत पर गए थे? सूत्रों ने ये भी बताया है कि सीबीआई ने संदीप से पूछा कि उन्हें घटना स्थल पर सभी फैसले लेने के लिए किसने कहा था? पुलिस को निर्देश देने के लिए किसने कहा था? क्या परिवार ने कहा था? इन सवालों का भी संदीप ने सही से जवाब नहीं दिया।