देहरादून / ऋषिकेश (दीपक राणा)। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें
1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है।
उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा कल शाम
रेलवे ब्रिज निकट नटराज चौक ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान मो०सा० हौंडा ड्रीम वाहन संख्या UK07-BN-7964 के चालक को रोककर चेक किया तो उसके पास एक कट्ठै में अवैध 10 किलो 560 ग्राम गांजा के बरामद हुआ —————————————
नाम पता अभियुक्त गण
*****************
आशीष उस मुरली पुत्र शिवजी निवासी गांव रसड़ा थाना रसड़ा जिला बलिया उत्तर प्रदेश
हाल किराएदार- गगन तोमर दुर्गा चौक के सामने भानियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून
उम्र 24 वर्ष
—————————————
बरामदगी विवरण
***************
1- 10 किलो 560 ग्राम गांजा
2- मो०सा० हौंडा ड्रीम वाहन संख्या UK07-BN-7964
————————————
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।