Breaking News
mussorie

भाजपा ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

mussorie

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए मसूरी गोलीकांड की छब्बीसवीं वर्षगांठ पर शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों और आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित करने हेतु कटिबद्ध है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने यहाँ कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन विश्व के उन बड़े जन आंदोलनों में है जिनमें जनता पूरी तरह अहिंसा का पालन कर रही थी लेकिन उस समय की सरकारों द्वारा आंदोलन को कुचलने के लिए हिंसा की गई,गोलियाँ चलाईं गई व कई प्रकार से जनता को प्रताड़ित किया गया। जिससे कई आंदोलनकारी शहीद हुए, अन्य कई घायल हुए और बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर दूर दूर जेलों में रखा गया। खटीमा व मसूरी गोली कांड इसके प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा कि शहीदों और आंदोलनकारियों हमेशा याद किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी जो उत्तराखंड आंदोलन में पूरी तरह शामिल थी शहीदों को शत् शत् नमन करती है। साथ ही उत्तराखंड की जनता और शहीदों की भावनाओं के अनुरूप स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा निर्मित उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित करने हेतु कटिबद्ध है।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply