रांची । वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। मुख्य सचिव झारखंड सरकार श्री सुखदेव सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में ट्रूनेट मशीन के माध्यम से होने वाले कोरोना जाँच की प्रगति, प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्टिंग की पूर्ण विवरणी, कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर, आईसीएमआर पोर्टल पर कोविड-19 संबंधी डाटा अद्यतनीकरण सहित अन्यान्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने जिलावार अबतक कुल कोरोना संक्रमण के मामले, कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या, कुल ऐक्टिव मामले, कोरोना संक्रमण के मृत्यु दर आदि की समीक्षा की।
ट्रूनेट मशीन के माध्यम से कोरोना जाँच दर की प्रगति की समीक्षा
वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने जिलावार ट्रूनेट मशीन के माध्यम से किए जाने वाले कोरोना जाँच दर की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी जिलों को जाँच दर में इजाफा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिदिन इस मशीन के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जाँच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन जिलों में ट्रूनेट मशीन के माध्यम से किए जाने वाले कोरोना जाँच दर में कमी पाई गई, उन जिलों को अगले शुक्रवार तक जाँच दर को बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत मुख्य सचिव ने प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जाँच करवाने तथा नमूना संग्रहण करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने 5000 टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित कर कोरोना जाँच दर में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने ट्रुनेट टेस्ट के लक्ष्य के संबंध में विचार-विमर्श करते हुए निर्देश दिया कि विशेष जाँच अभियान के दौरान अधिक से अधिक नमूनों का संग्रहण व जाँच की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आईसीएमआर पोर्टल पर कोविड-19 संबंधित डाटा अपडेशन की समीक्षा
वीसी के दौरान मुख्य सचिव ने आईसीएमआर पोर्टल पर कोविड-19 संबंधित डाटा अपडेशन की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कुछ जिलों द्वारा पोर्टल पर कोविड-19 संबधित डाटा अपडेशन की गति धीमी पाई गई। जिसपर मुख्य सचिव ने डाटा अपडेशन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र पोर्टल पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश दिय़ा। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 संबंधित फैसिलिटी ऐप अपडेशन के कार्य में गति लाते हुए ऐप अपडेशन का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर की समीक्षा
वीसी में कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक सकारात्मकता (पॉजिटिविटी) दर की समीक्षा की गई। उन्होंने पॉजिटिविटी दर के संबंध में बताया कि टेस्टिंग का दायरा जितना विस्तृत होगा, संक्रमण की दर उतनी कम होगी। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने टेस्टिंग के साथ-साथ कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग दर बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया।
उपस्थिति
पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर से अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, अंचलाधिकारी जमशेदपुर सदर श्री अनुराग तिवारी, चिकित्सकों में सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, डॉ साहिर पॉल, डॉ ए के लाल उपस्थित थे।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …