रुडकी (संवाददाता)। लंढौरा नगर पंचायत ईओ राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को कहा गया कि मास्क न लगाने वाले लोगों से दो सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। सोमवार को लंढौरा में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में साफ-सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पंपलेट बांट कर समझाया गया कि डेंगू बुखार के प्रकोप से बचने के लिए फ्रीज, कूलर, गमलों और अपने आसपास पानी जमा न होने दे। ऐसा करने से डेंगू का लार्वा नहीं पनपेगा। कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग बना कर रखना और मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। ईओ का कहना है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता पाया गया तो 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। टीम में मास्टर सत्तार, मुंतजिर आदि शामिल रहे।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …