देहरादून (सू0 वि0)। गढ़-कुमाऊं की ईष्टदेवी मां नंदा देवी की वार्षिक लोकजात्रा का आज शुभारंभ हो गया है। मां नंदा देवी की डोली कुरुड़ से वेदिनी के लिए आज प्रस्थान करेगी। कोरोना के चलते सीमित लोग ही यात्रा में शामिल हो पाएंगे, कोविड-19 के चलते सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस महामारी से बचाव के सभी नियमों का अवश्य अनुपालन करें। मां नंदा देवी कोरोना के इस संकट काल से सभी को बाहर निकालें और प्रदेश में सुख समृद्धि दें, ऐसी कामना करता हूं।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …