पॉप्युलर टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में अनीता मिश्रा का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। अपना जादू और चार्म बिखेरने के लिए 15 दिनों बाद सौम्या सेट पर पहुंचीं। बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोरने वाली सौम्या को लेकर चर्चा थी कि वह शो को छोड़ रही हैं। कहा जा रहा था कि शो में उन्हें बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला रिप्लेस करेंगी। हालांकि, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। शो के प्रड्यूसर बेनिफर कोहली ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है। सेट की जो नई तस्वीरें आई हैं, उनमें सौम्या अपने ऑन-स्क्रीन पति आसिफ शेख उर्फ विभूति मिश्रा के साथ सीन की शूटिंग करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों चेहरे पर मास्क लगाए भी दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे फोटो में दोनों कॉफी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने भले ही मास्क और अन्य चीजें निकाल दी हों लेकिन फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा है। बता दें, इसके पहले खबर आई थी कि सौम्या की हेयरड्रेसर कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद हेयर ड्रेसर चरंटीन हो गईं और सौम्या को भी कुछ दिनों तक शूट पर न आने के निर्देश दे दिए गए थे। मेकर्स से लेकर ऐक्ट्रेस की टीम तक, सभी उनकी सेहत को लेकर परेशान थे और उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दे रहे थे।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …