Breaking News
787666

कम उम्र के स्वस्थ व्यक्तियों को चपेट में ले रहा कोरोना

787666

रुडकी (संवाददाता)। लक्सर में पूरे एक महीने बाद शुक्रवार को एक साथ कोरोना के दो मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस, प्रशासन में फिर हलचल मच गई। राहत की बात यह है कि अभी तक कोरोना पॉजिटिव मिले अधिकांश मरीज युवा हैं, लिहाजा ये लोग अपेक्षा से कहीं जल्दी ठीक होकर वापस लौट रहे हैं। लक्सर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 14 अप्रैल को बहादरपुर खादर गांव में मिला था। यह मरीज 37 साल का था। इसके बाद से अभी तक दाबकी, मुंडाखेड़ा कलां, दरगाहपुर, अलावलपुर, सुल्तानपुर, टिक्कमपुर, टांडा भागमल में कोरोना के 12 और मामले और सामने आए। कोरोना पीडि़त आखिरी दो मामले 18 जून को सुल्तानपुर में मिले थे। दोनों पति पत्नी थे और एक साथ दिल्ली से अपने गांव वापस आए थे। इसके बाद से लक्सर में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया था। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा था। अब पूरे एक महीने के बाद एक साथ दो संक्रमित मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन तीनों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि लक्सर में दाबकी के एक मामले के अलावा बाकी के सारे मरीज युवा होने के साथ ही स्वस्थ भी थे। जिस कारण ये सभी मरीज आइसोलेट किए जाने के दस दिन के भीतर ही ठीक होकर वापस भी लौट चुके हैं। दाबकी में मिला सात वर्षीय बच्चा पहले से थैलीसीमिया से पीडि़त था। इस बाबत एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि शुक्रवार को मिले मरीजों के अलावा बाकी सभी ठीक हो चुके हैं। इनकी वजह से पाबंद हुए क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन से बाहर भी किया जा चुका है।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply