राजनीति की पैदाइश भ्रष्ट पुलिस की ख्वाहिश
(विकास का विनाश)
रामकृष्ण प्रदेश की सुना रहा हूँ
दोस्तो मैं खुलकर दास्तान
विकास नाम के डाकू को दबोचने निकली पुलिस जब ठान
थी तब आधी रात सुनसान
कानपुर देहात के बिक्रू गाँव की है यह डरावनी दास्तान।
चौबेपुर थाना बिका हुआ था
खरीददार था विकास दुबे शैतान
थाने के कांस्टेबल शर्मा ने
दबिश का भेद लिया था जान
दबिश से लगभग पाँच घंटे पहले
विकास दुबे को खबर दे चुका था ये गद्दार इन्सान
थाने का प्रधान अफसर विनय तिवारी है हैवान और रिश्वतखोर
इलाके के ईमानदार क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मिश्रा से खार खाए बैठा था ये शैतान
बोला था विकास से ये खाकी वर्दी वाला भेड़िया
मिश्रा को कर देना टुकड़े-टुकड़े तड़फा-तड़फाकर लेना जान
सुनी है एक अजब बात लो आप भी जान
कर रही है जो सबको बहुत हैरान
मिश्रा जी ने कानपुर के एसएसपी को खत लिखकर
पहले निलंबित और अब गिरफ्तार तिवारी की खोली थी पहचान
पर इस बड़े अधिकारी का दावा है
पत्र नहीं मिला मुझको जानता है यह सच मेरा भगवान
बिना किसी बन्दूक-पिस्तौल के दबिश पर निकले मिश्रा जी
यह रहस्य भी कर रहा है सबको परेशान।
बिके पुलिसवालों से मिलकर डाकू ने कटवाई बिजली
किलेनुमा घर से कुछ दूरी पर अड़वाई रास्ते में जेसीबी मशीन
आसपास की छतों पर बैठाए गुर्गों से दगवाईं गोली
दबिश देने वाले पुलिस वालों के खून से खेली होली
आठ को वीरगति दिलवाई
कईयों को कर दिया घायल
वीर गति पाने वालों में मिश्रा जी को बेहद बर्बरता से मारा-काटा
इस उथल-पुथल के बाद फिर गाँव में पसर गया था सन्नाटा।
दो साल से योगी जी ने थाम रखा है चाबुक
गुंडे-बदमाशों की फसल पर चला रहे हैं बुलडोजर
मटियामेट कर रहे हैं बदमाशों के अड्डे के अड्डे
ठीक वैसे ही जैसे विकास का मिलाया धूल में अड्डा
खोद रहे हैं चोर-डाकुओं के लिए योगी जी रोज-रोज खड्डा।
विज्ञापन के भूखे पत्रकारो सच को मत छिपाओ
भ्रष्ट नेताओं, पुलिस वालों और अफसरों की लिस्ट में मत समाओ
सनसनी परोसने के फेर में देश का माहौल मत बिगाड़ो
ईश्वर सब कुछ देख रहा है केवल सच को उघाड़ो।
कांग्रेस ने पचपन साल वामपंथियों से मिलकर भ्रष्टाचार को संस्कार बनाया
फिर सपा-बसपा जैसे तमाम दलों ने इसी भ्रष्टाचार को भुनाया
बल्कि, तुष्टिकरण में कांग्रेस से चार कदम आगे बढ़कर जिहाद को पनपाया
वोटगर्दी के लिए दिल्ली का इकलौता बेटा भी अब यही करने पर उतारू हो आया
इन्होने वोटगर्दी के लिए असामाजिक तत्वों को पाला-पोसा और परवान चढ़ाया
योगी जी आपने सचमुच गुंडो-बदमाशों के खिलाफ रौद्ररूप है अपनाया।
योगी जी की सतर्क पुलिस ने रामकृष्ण प्रदेश से दौड़ाया
दुम दबाकर भागा हरियाणा और फिर महाकाल की दर पर सर झुकाया
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में यह डाकू रिश्तेदारों की शरण में था आया
महाकाल मन्दिर की सुरक्षा अधिकारी रूबी यादव ने पुलिस को बताया
इस वीरांगना नारी ने करिश्मा कर दिखाया
शिवराज चौहान जी की पुलिस ने इस जल्लाद को दबोचने में एक पल भी न गँवाया।
हे राजनीति के सन्त योगी जी
जानते हैं आप अच्छी तरह सपा-बसपा हैं चोली और दामन
कांग्रेेस और वामपंथ हैं भ्रष्टाचार के सावन
इन्हीं का पट्ठा है विकास दुबे कानपुर वाला
मगर, अगर किसी भाजपाई का निकले इससे रिश्ता
महाराज, उसको लात मारकर कर देना पार्टी से चलता
ऐसों के अपवित्र गठजोड़ से ही हमारी उन्नति का पथ है रुकता।
-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, स्वतंत्र पत्रकार, देहरादून।