Breaking News
baba 321

बाबा रामदेव ने चीन को धोखेबाज देश बताया

baba 321

हरिद्वार (संवाददाता)। बाबा रामदेव ने कहा है कि चीन धोखेबाज देश है। इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता है अब हिंदी चीनी भाई भाई की जगह हिंदी चीनी जुदाई होना चाहिए और लड़ाई लगनी चाहिए। भारतीय सेना को चीन के खिलाफ जो भी कुछ करना पड़े वह उन्हें करना चाहिए। कहा कि चीन का दूसरा नाम ही बीमारी और महामारी है इससे जितना ही बचा जाए उतना अच्छा है।बुधवार को पतंजलि में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के रिश्ते सांस्कृतिक आध्यात्मिक धार्मिक और रोटी बेटी के हैं नेपाल को चीन के साथ नजदीकी बढ़ाकर फायदा नहीं नुकसान है देश औली जी को इस बात को समझना चाहिए और प्रचंड ने जो कहा है बिल्कुल सही कहा है। चीन के चक्कर में पड़कर नेपाल को नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा है कि मैं तो नेपाल में बच्चे बच्चे को जानता हूं नेपाल के हित भारत से हैं और भारत के हित नेपाल से हैं। दोनों देशों का सदियों पुराना नाता है। भारत और नेपाल स्वाभाविक मित्र देश हैं।बाबा रामदेव ने कहा कि चीन हमारा कभी दोस्त नही हो सकता है। जबकि नेपाल हमारा राम और कृष्ण के समय से ही स्वाभाविक और परम्परागत मित्र है। उन्होने कहा कि चीन की साम्राज्यवादी और औपनिवेशवाद नीतियां भारत और नेपाल दोनों के ही हित में नहीं हैं। योग गुरु ने चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने का भी समर्थन करते हुए इसे केंद्र सरकार का बड़ा राजनीतिक सहसभरा फैसला बताया। बाबा ने कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई के नारे को बाय बाय करने का वक्त आ गया है। उसके लिए मोदी को सेना को खुली छूट देनी चाहिए।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply