Breaking News
corona virus

कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 68 लाख के पार, 4 लाख के पास मौतें

corona virus

वाशिंगटन । कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 68 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4 लाख के पास पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 68 लाख 55 हजार 858 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 98 हजार 321 रही।
सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है।
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 9 हजार 791 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 19 लाख 19 हजार 430 मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के 6 लाख 45 हजार 771 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 58 हजार 102 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वहीं, 2 लाख 86 हजार 294 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 46 हजार 622 मामलों के साथ भारत, 2 लाख 41 हजार 310 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 34 हजार 801 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 91 हजार 758 मामलों के साथ पेरू, 1 लाख 90 हजार 759 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 85 हजार 450 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 69 हजार 156 मामलों के साथ ईरान, 1 लाख 69 हजार 218 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 27 हजार 745 मामलों के साथ चिली और 1 लाख 10 हजार 26 मामलों के साथ मेक्सिको महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो अमेरिका के बाद कुल 40 हजार 548 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है।
महामारी के चलते हुई 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 35 हजार 26 मौतों के साथ ब्राजील, 33 हजार 846 मौतों के साथ इटली, 29 हजार 145 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 135 मौतों के साथ स्पेन और 13 हजार 170 मौतों के साथ मेक्सिको शामिल हैं।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply