रुडकी (संवाददाता)। ईद के लिए जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर किराना, सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, चूड़ी, जूता और किराना की दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। अधिकांश दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया। नगर के मेन बाजार में खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। रेडीमेड कपड़े और किराना की दुकानों पर सबसे ज्यादा ग्राहक उमड़े। इनके अलावा सौंदर्य प्रसाधन का सामान बेचने वाले जनरल स्टोर पर महिला ग्राहकों की संख्या ज्यादा रही। सुबह आठ बजे के बाद से बाजार में भीड़ उमडऩे लगी। दुकानों में घुसने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी। इस दौरान कस्बा चौकी की पुलिस भी बाजार में बराबर गश्त करती रही। पुलिस ने कई बार दुकानदारों और ग्राहकों को डांटकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बाजार में पुलिस की एक गश्ती टीम को लगाया गया था। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया है।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …