![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
एक माह का किराया नहीं ले सकते आप
मजदूर भाई-बहनों के हक में आया पैगाम
छात्र-छात्राओं के लिए है जायज यह मान
गरीबों पर दिया गया समय पर उचित ध्यान
ऐसे भाई-बहनों का एक माह का किराया हुआ माफ
बल्कि एक और माह का अपनी तरफ से कर दें आप लोग माफ
दो माह की किराया माफी होगी मकान-मालिकों के लिए बात महान
वर्ना एक माह वाला तो मानिए हुजूर सरकारी फरमान
अधिकतर किरायेदारों की आई होगी जान में जान
नहीं है यह गरीबों और कमजोरों पर कोई अहसान
समझ लीजिए मकान मालिको देश के लिए दिया दान
ऐसे समय पर ही होती है अच्छे इनसान की पहचान
ऐसा ही करता है वह जो मानता है भगवान
आओ हम सब अपने-अपने ढंग से देश के लिए करें बलिदान
संसार में बढ़ाएं अपने देश की शान
फिर बोलें दिल खोलकर मेरा भारत महान।
धन्यवाद। सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून