देश के 9 बड़े राज्यों में 18 ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार ये सारे अधिकारी वरिष्ठ और प्राइम पोस्ट्स पर हैं। इनमें से कई के खिलाफ पहले से जांच चल रही थी। ईडी को रिपोर्ट मिली थी कि इनके पास भारी मात्रा मे काला धन हो सकता है। इनकम टैक्स विभाग और फ ाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की जा रही है।
9 राज्यों में छापेमारी जारी
इन अधिकारियों मे आईएफएस, आईएएस, सेना के अधिकारी, राज्यों के परिवहन विभाग समेत तेरह अलग-अलग विभागों के अधिकारी हैं। कई लोगों के पास से बेनामी सम्पत्ति और सोने-चांदी के सामान मिले हैं। नोएडा के इंजीनियर यादव सिंह और उसके साथ के रामेंद्र सिंह के खिलाफ भी रेड चल रही है, दोनों ने नोएडा अथॉरिटी में बेहिसाब दौलत कमाई है। गौरतलब है कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद सरकार का ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरू हुआ है।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …