लोकसभा में माक्र्सवादी कमयुनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य पी करुणाकरन ने मध्य प्रदेश के भिंड में इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए आज कहा कि ईवीएम में इस तरह की छेड़छाड़ लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इसकी जांच होनी चाहिए। लोकसभा में करुणाकरन ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं लेकिन केंद्रीय स्तर पर इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यह गंभीर मामला है और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। माकपा के साथ ही कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रस और अन्य दलों के सदस्यों ने इसका समर्थन किया।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …