लखीमपुर-खीरी (संवाददाता)। तीन तलाक के समाधान को लेकर सरकार द्वारा बनाया गया कठोर कानून भी इस समस्या को खत्म नहीं कर पा रहा है। शुक्रवार को ट्रिपल तलाक का एक ताजा मामला फिर सामने आया जहां महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है जिसमें दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके शौहर ने तीन तलाक बोल दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। नीमगांव थाना क्षेत्र के सरैंया गाँव रहने वाले नादिर खान ने अपनी बेटी वहीदुन का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सीतापुर के रहने वाले जनाब खान के साथ एक साल पहले किया था। वहीदुन ने बताया कि उसके पति व ससुरालीजन दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करते थे रोज उसके साथ मारपीट करते थे। उसके पिता से 50 हजार रुपए व एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर लगातार प्रताडऩा झेलने के बाद भी उसे तीन तलाक की धमकी दी जा रही थी। मामला शनिवार को और बिगड़ गया जब पति ने दहेज की मांग पूरी न होने के चलते वहीद उनको तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद शुक्रवार को वहीदुन थाने पहुंची और वहां पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले पर एसपी खीरी पूनम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है थाना प्रभारी को मामले में वक्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Check Also
यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …