देहरादून (संवाददाता)। डीडीपीएसए जूनियर गल्र्स बास्केटबाल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मेजबान वेल्हम गल्र्स स्कूल और सेंट जोजेफ्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा। बुधवार को वेल्हम गल्र्स स्कूल में प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में वेल्हम गल्र्स स्कूल ने सेंट ज्यूड्स स्कूल को 51-15 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। वेल्हम गल्र्स की शिव्या ने 14 अंक हासिल किए। दूसरे सेमीफाइनल में सेंट जोजेफ्स एकेडमी ने समरवैली स्कूल को 47-5 के अंतर से करारी शिकस्त दी। सेंट जोजेफ्स एकेडमी की इशिता ने 10 अंक जुटाए।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …