चमोली (संवाददाता)। नंदासैंण क्षेत्र में पिछले दस दिनों से गुलदार की दहशत बनी है। सप्ताह पूर्व यहां एक महिला को भी गुलदार ने हमला कर घायल किया था। हालांकि वन विभाग की टीम यहां गश्त भी कर रही है बावजूद गुलदार गांवों के आस पास दिख रहा है।क्षेत्र की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य धनपा देवी, प्रधान ताजवर सिंह भंडारी, टीएस रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र चौधरी सहित अन्य का कहना है कि मालई, माथर, नंदासैंण, कफलोड़ी, गिरतोली आदि गांवों के आस पास बुधवार शाम को गुलदार आ धमका। सहमे ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार ने पंद्रह अक्तूबर को यहां माथर गांव में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था। ऐसे में यहां गुलदार की धमक से ग्रामीण सहमे हैं। हालांकि वन विभाग ने यहां टीम बनाकर गश्त कर रही है। लगातार गुलदार की धमक से ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरा लगाकर पकडऩे की मांग की है। इधर रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि क्षेत्र में लगातार टीम गश्त कर रही है। बावजूद यदि बस्ती के आस पास गुलदार दिख रहा होगा तो रिपोर्ट मंगाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …