Breaking News
yogi adityanath 1490184900

योगी के वेबसाइट पर 98 फीसदी लोगों ने गौ हत्या रोकने पर सहमती जताई

yogi adityanath 1490184900उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सीएम पद की शपथ लिए हुए तीन दिन हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए शपथ ग्रहण समारोह में योगी के साथ-साथ कई मंत्रियों ने शपथ ली थी। प्रदेश के लिए दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं। हिन्दुत्व को लेकर हमेशा से आवाज उठाने वाले योगी पर एक वेबसाइट भी चलती है। इसके अलावा हिन्दू राज्य की भी बात वेबसाइट में लिखी गई है। योगी की इस वेबसाइट में लोगों से राय पूछी गई है कि क्या वे चाहते हैं कि गौ हत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाए जाएं? बुधवार सुबह तक इस पोल में तकरीबन 98 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है तो वहीं, एक प्रतिशत ने नहीं में अपना जवाब दिया। वेबसाइट के होमपेज पर ‘हिन्दुत्व राष्ट्र की संचेतना है। इस पर प्रहार महाप्रलय को आमंत्रण हैÓ जैसे कोट लिखे गए हैं। रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें भी वेबसाइट पर लगाई गई हैं। गोरक्षनाथ मठ के कम्प्यूटर ऑफिस में काम करने वाले संतोष यादव अखबारों में प्रकाशित हुई योगी से संबंधित खबरों को वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। उनका कहना है कि आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद ही कोई कंटेंट वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। संतोष कहते हैं कि महराज (योगी) ही अंतिम फैसले करते हैं। हम 15 दिनों से लेकर महीनेभर तक ओपिनियन पोल वेबसाइट में चलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में योगी के साथ काम करने के लिए 600 से अधिक एप्लीकेशन आ चुकी हैं। ये एप्लीकेशन गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगाल आदि जैसे राज्यों से आई हैं।Ó वेबसाइट के लिए काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि विचार तो बहुत आ रहे हैं लेकिन हम इन्हें बिना इजाजत साइट पर अपलोड नहीं कर सकते हैं। 


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply