कर्नलगंज गोंडा । श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज में प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प बच्चों को दिलाया गया।
नगर के श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आज सीनियर वर्ग के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत भारत में सबसे ज्यादा फैले पॉलिथीन से होने वाले प्रदूषण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विज्ञान शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी के बाद जय सभी बच्चों ने सभी बच्चों को भारत देश में पालिथीन जैसे प्रदूषण कारी अवयवों को नष्ट करने व उपयोग को पूर्णतया समाप्त करने के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी के श्रीवास्तव ने बच्चों को महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर से पूर्व अपने घरों व आसपास के वातावरण में पालीथिन व प्लास्टिक का सफाया करने का आह्वान करते हुए भारत को प्लास्टिक मुक्त करने में सभी को सहयोग देने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित श्रीवास्तव, संजय सिंह, सोमनाथ तिवारी, अकबाल बहादुर सिंह, राम नारायण सिंह, दीनदयाल तिवारी आदि मौजूद रहे।
Check Also
यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …