![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
चम्पावत (संवाददाता)। जिला मुख्यालय में करीब चार हजार लोगों ने हिमालय बचाओ, पॉलीथिन हटाओ शपथ ली। बुधवार को मां नंदा सुनंदा महोत्सव, उदयन इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर और शिशु मंदिर स्कूल में हिमालय बचाओ शपथ दिलाई गई। इसके अलावा कई लोगों ने टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल की।बुधवार को मां नंदा सुनंदा महोत्सव के दौरान बालेश्वर मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय ने दो हजार से अधिक लोगों को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई। लोगों से पौधरोपण के साथ ही सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की। लोगों से टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड करने को भी कहा। वहां पर समिति विकास साह, प्रकाश गिरी, राजेंद्र गहतोड़ी, विमल साह, प्रकाश पांडेय, रितेश राय, सुनील गड़कोटी, रोहित बिष्ट, दिनेश पटवा, जगदीश गिरी, तरुण वर्मा, नरेश जोशी, सनी पटवा, बसंत वर्मा मौजूद रहे। उदयन इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य विपिन पांडेय ने 683 छात्र छात्राओं को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई। उन्होंने 20 शिक्षक और शिक्षिकाओं को टॉल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कराई। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप पर टॉल फ्री नंबर भेज अभिभावकों से मिस्ड कॉल करने की अपील की। वहां शिक्षक हेमंत शर्मा, रोहित रावत, आशा चिलकोटी, भावना जोशी, कमला पंत, गौरव पांडेय, हेमा पुनेठा, स्नेहा और मनीषा पांडेय मौजूद रहे।