अल्मोड़ा (संवाददाता)। आये दिन बिजली कटौती से परेशान कफड़ा के व्यापारियों ने मुख्य बाजार में विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापार संघ ने कहा कि जब से विभाग को असगोली फीटर से जोड़ा गया है। तब से लगातार विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। रोजाना बिजली कटौती से व्यापारियों का काम प्रभावित हो रहा है। इस बारे में कई बार विद्युत विभाग के अफसरों को बताया गया। उनसे समस्या के समाधान के लिए कहा गया लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इससे व्यापारिरी परेशान हैं। व्यापार संघ के लोगों ने कहा कि जल्द ही ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश चन्द्र, उपाध्यक्ष दिनेश बेलवाल, सचिव विनोद भट्ट, कोषाध्यक्ष दीप चन्द्र, संतोष पांडेय, प्रताप सिंह, ललित आदि मौजूद रहे।
