![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में एमए समाजशास्त्र एवं समाज कार्य(एमएसडब्लू) विषयों में सत्र 2019-20 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए हुई काउंसलिंग के बाद कुछ सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए विभाग की ओर से आवेदन मांगें गए हैं। विभाग की प्रभारी अध्यक्ष प्रो. किरन डंगवाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी उक्त विषयों में प्रवेश लेना चाहते हैं वह समाज शास्त्र एवं समाज कार्य विभाग में संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से प्रवेश के लिए समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी एक स्वप्रमाणित फोटो प्रति भी साथ में लाने को कहा है।