श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत निरंजनी बाग मोहल्ले में विगत एक सप्ताह से शाम होते ही गुलदार घुमते हुए दिखाई दे रहा है। इस वजह से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाने या वन कर्मी तैनात करने की मांग की है। कहा कि यदि समय रहते वन विभाग नहीं सचेत हुआ तो घटना घट सकती है। सामाजिक कार्यकत्री अरुणा राणा ने बताया कि क्षेत्र में सांय होते ही गुलदार लोगों के घरों के आस-पास दिखाई दे रहा है। कई बार लोगों के छतों में भी आ रहा है, जिससे क्षेत्र में लोगों में भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गुलदार कभी भी किसी छोटे बच्चे या अन्य पर हमला कर सकता है। इसको देखते हुए वन विभाग को जल्द कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में वन कर्मी तैनात करने या पिंजरा लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त गुलदार निंरजनी बाग से लेकर अन्य कई स्थानों पर दिखाई देने से लोगों में भय का मौहाल बना हुआ है।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …