रुडकी (संवाददाता)। भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया। मंगलवार शाम एक गांव में शौच को गई युवती को अकेला पाकर एक युवक ने जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे आरोपी युवक को दबोच लिया। ग्रमीणों ने आरोपी युवक को धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही पीडि़त युवती ने पुलिस को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व जान से मारने की धमकी देने की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि युवती की तहरीर पर इनाम निवासी हलजोरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में भी पेश कर दिया गया है।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …