मसूरी (संवाददाता)। पर्यटन नगरी मसूरी में दोपहर बाद तीन बजे मौसम ने करवट ली। अचानक आसमान में घने बादल छाए और तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद बारिश की बौछारों ने मौसम सुहाना कर दिया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। यहां बारिश के बाद छाए कोहरे से दिन में ही वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। मसूरी के इस मौसम का पर्यटकों ने खूब लुफ्त लिया। इस दौरान पर्यटको का कहना था कि मसूरी में सुबह से लेकर दोपहर तक उमस भरी गर्मी थी लेकिन 3:00 बजे करीब अचानक मौसम के करवट बदलते ही झमाझम बारिश के बाद यहां का मौसम काफी सुहावना हो गया जिसका वे जमकर आनंद उठा रहे हैं।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …