बागेश्वर (संवाददाता)। जिले में मौसम का मिजाज अचनाक बदल गया। सुबह आसमान साफ था। अपराह्न दो बजे बाद आसमान में काले बादल छाने लगे। तीन से चार बजे तक जिले में जमकर बारिश हुई। इससे एक सप्ताह से लगातार जल रहे जंगलों की आग बुझ गई। आग बुझते ही वन विभाग ने राहत की सांस ली। जिले का तापमान 35 डिग्री चल रहा था, जो घटकर 30 पहुंच गया है। मालूम हो कि एक सप्ताह से जिले में तापमान लगातार बढ़ रहा है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। शुक्रवार की सुबह आसमान साफ था। आठ बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम साफ हो गया। जंगलों में आग के कारण वातावरण में पूरी धुंध छाई हुई थी। अपराह्न दो बजे बाद आसमान काले बादलों से ढक गया। तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। जो करीब एक घंटे रही। इस दौरान बाजार में सन्नाटा पसर गया। बारिश से सबसे अधिक राहत वन विभाग को मिली। एक सप्ताह से जल रहे जंगलों की आग बुझ गई। आग के धुएं से लोगों की आंखों में हो रही जलन भी अब कम हो जाएगी। इधर, बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी की लहर है। प्रगतिशील किसान प्रताप सिंह गडिय़ा ने कहा कि इस बारिश के बाद जिले में धान की बुवाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, कद्दू, लौकी, तुरई और अन्य सब्जियों को भी लाभ होगा। उधर, गरुड़ के टीट बाजार में नालियां चोक होने से बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया। जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
Check Also
राज्य में उड़ान योजना के तहत बन रहे हैं 18 हेलीपोट्र्स: सीएम
देहरादून(सू0वि0)। सीएम ने किया राज्य की तीन हवाई सेवाओं का वर्चुअल उदघाटन देहरादून से उत्तरकाशी …