Breaking News
Rajiv Gandhis death anniversary

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

Rajiv Gandhis death anniversary

देहरादून (संवाददाता)। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता व पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून में कांग्रेस भवन में राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के युवाओं को 18 वर्ष मतदान का अधिकार व पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार देंने, महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण काम किये। इस मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गरिमा दसोनी, महेश जोशी आदि मौजूद रहे। उधर ऋषिकेश में भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि को कांग्रेस कमेटी द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। नगर निगम में राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि राजीव गांधी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता है। आज जो 18 साल के युवा को अपना मताधिकार देने का अधिकार है वह सिर्फ राजीव गांधी की देन है। भारत में संचार क्रांति के जनक के रूप उनको जाना जाता है। आज मोबाइल, कंप्?यूटर से लेकर गांव-गांव तक सड़कों का जाल जो बिछा है वह भी राजीवजी की दूरदृष्टिता का परिणाम है। नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, नगर कांग्रे?स अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत में पंचायतों को निचले स्तर पर पूर्ण अधिकार देकर पंचायती राज जैसे एक्ट बनाकर देश की सबसे निचली संसद को मज़बूत करने का काम किया। कार्यक्रम में मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, मुमताज हॉशिम, सनत शास्त्री, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, दिनेश चंद्र मास्टर, उमा ओबरॉय, मधु जोशी, राजकुमार तलवार, पुरन्जय राजभर, तनबीर सिंह आदि मौजूद थे।

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply