Breaking News

जिलाधिकारी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

उत्तरकाशी (संवाददाता)। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने आगामी 23 मई को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना स्थल कीर्ति इन्टर कालेज में तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आगामी 3 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि मतगणना तैयारियों में कोई कमी न रहें । शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करते डीएम डा.आशीष चौहान ने अधिकारियों से कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु बेरीकेडिंग और जालियां मजबूती के साथ लगायी जाएं। इसके साथ ही मतगणना हेतु टेबल के साथ मतगणना कार्मिकों के बैठने के लिये पर्याप्त स्थान रखें। कहा कि कक्षों में कम्प्यूटर, लाईट, नेट कनेक्टिविटी व अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करें। वीवीपैड की मतगणना हेतु जालीदार कक्ष बनाये जायें। जिससे प्रत्याषियों के प्रतिनिधियों/ ऐजेण्टों को साफ दिखाई दे । कहा कि मतगणना स्थल पर बनाये जा रहे मीडिया सेन्टर में पर्याप्त टेबल-कुर्सीयों के साथ ही दो टीबी लगाये जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ , उप निर्वाचन अधिकारी हेंमत वर्मा , सहायक रिटार्निगं आफीसर देवेन्द्र नेगी , आकाश जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह आदि मौजूद थे ।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply