![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
गोरखपुर (संवाददाता)। रेलवे प्रशासन ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये विभिन्न एक्सप्रेस गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। आरएनएस के अनुसार गाडी संख्या 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 15 मई को वाराणसी सिटी , 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 15 मई को गोरखपुर से , 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरीचैरा एक्सप्रेस में 14 एवं 16 मई को कानपुर अनवरगंज से , 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 15 मई को गोरखपुर से , 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 17 मई तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ,15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 15 मई को गोरखपुर से ,15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 मई को कोलकाता से ,15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में गोरखपुर से 15 मई को तथा गाडी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 17 मई को शयनयान श्रेणी का एक – एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में छपरा से 14 मई को , 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 14 मई को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 मई को पनवेल से एक-एक कोच लगाया जायेगा।