Breaking News
Kedarnath temple

केदारनाथ यात्रा को लेकर नौ स्थानों पर पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित



Kedarnath temple

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के नौ स्थानों पर पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें यात्रा पर आने वाले यात्रियों की समस्याएं भी हल की जाएगी। जिले के 18 हिल पेट्रोलिग यूनिट के जरिये पूरे यात्रा राजमार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिससे मार्ग पर होने वाली समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जा सके। आगामी नौ मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे है। ऐसे में यात्रा व्यवस्थाओं को पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा मार्ग के नौ जगहों पर पर्यटन पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित किए जा चुके है। इनमें एक महिला व एक पुलिस जवान की तैनाती की गई है। पर्यटन पुलिस की ड्रेस देकर उन्हें वायरलेस हैंडसेट दिए गए है। साथ ही माइक व लाउड स्पीकर भी दिए गए है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जिले के जवाड़ी बाईपास, नगरासू, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, चोपता, फाटा, सोनप्रयाग व केदारनाथ में अस्थाई तौर पर पर्यटन पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित किए गए है। जो यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद करेंगे। यात्रा राजमार्ग के 18 जगहों पर हिल पेट्रोलिंग यूनिट भी तैनात की गई है। एक यूनिट राजमार्ग के पांच से छ: किमी के दायरे पर रहेगी और कोई भी घटना होने पर तत्काल उस स्थान पर पहुंचकर तीर्थयात्रियों की मदद व राजमार्ग को खोलने में सहायता करेगी।

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply