Breaking News

दून घाटी रंगमंच द्वारा ‘रंग नक्षत्र’ सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

 

-नेशनल वार्ता ब्यूरो

देहरादून। दून घाटी रंगमंच द्वारा ‘रंग नक्षत्र’ सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में आयोजित हुआ। ‘नाट्य रत्न’, ‘रंग श्री’ एवं ‘दून कृति’ के लिए रंग नक्षत्र सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली विभूतियों को दिए गए। जिसमें ‘नाट्य रत्न’ श्री एसपी मंमगाई, ‘रंग श्री’ श्री सुभाष धीमान एवं ‘दून कीर्ति ’ के लिए श्री कैलाश कन्डवाल, मनी भारती एवं श्रीमती सुरमयी को नवाजा गया।
मुख्य अतिथि श्री नानक चन्द्र (अध्यक्ष-राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच) ने अपने विचार रखते हुए नाट्य भूषण लक्ष्मी नारायण द्वारा किए गए सामाजिक कार्य, लेखन एवं कुशल रंगमंच को आगे बढ़ाते हुए अपने परिवार की तीन पीढ़ियों को रंगमंच संभालने का दायित्व जो सौंपा है उसके लिए वास्तविक वे पदम्श्री पुरस्कार के हकदार हैं। पर उत्तराखण्ड राज्य से एक भी नाम ना आना एक पीड़ा का अहसास दिलाता है। श्री लक्ष्मी नारायण इस उम्र की दहलीज पर खड़े होने के बाद भी इनका जज्ब़ा कम नहीं हुआ और वे ‘‘मेरे सात नाटक’’ पुस्तक का विमोचन करने के लिए हम सबके सामने उत्साह पूर्वक खड़े हैं। वक्ताओं में अति विशिष्ठ अतिथि उत्तराखण्ड शासन के उपसचिव श्री चन्द्र बहादुर, विशिष्ठ अतिथि एम0एस0 चौहान, एसपी मंमगाई, महेश नारायण, कैलाश कण्डवाल, मनी भारती, सुभाश धीमान ने अपने-अपने विचार रखे। पुस्तक ‘‘ मेरे सात नाटक ’’ के विमोचन के उपरांत चयनित रंगकर्मी, फिल्म विभूतियों को सम्मानित किया गया। 155 बार रक्तदान करने वाले अनिल वर्मा ने बाखूबी से कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर बृजेश नारायण, नीलम बतरा, राम सिंह वालिया, अब्बास नकवी, ओदश नारायण, सरदार रणवीर सिंह, विद्याभूषण शर्मा, अजय भारती, धीरज भारती, सुरेश पारछे, शिव कुमार, दीप, नत्थू सिंह, बबली देवी, दिनेश नारायण, सरला सिंह दोहरे, विशाल, संदीप शेखर, श्रीमती रजनी सिंह, तरूणेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …