0-देश में मजबूत और विकास करने वाली चाहिए सरकार
कानपुर (नितेश सिंह)। लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर सभी को मतदान करने का उत्साह रहता है.उनके एक वोट की ताकत देश की सरकार की दशा और दिशा को तय करता है । देश के भविष्य को चुनने के लिए पहली बार वोटिंग करके इन युवा वोटरों के चेहरे पर अलग ही खुशी दिखायी दी। इस बार के लोकतंत्र महापर्व में 33 लाख 97 हजार 540 वोटरों में अगर हम नये वोटरो की बात करे तो इस बार पहली बार वोटर लिस्ट में नये वोटरो की संख्या 29 हजार 230 है.जिन्हे पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला। चौथे चरण में कानपुर में हो रहे चुनाव में अपने प्रतिनिधि को चुनने का मौका जैसे ही उन्हे मिला तो उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुए यंग वोटर पोलिंग बूथो पर नजर आने लगे। युवक और युवतिया के हाथो में पहचान पत्र को दर्शाते हुए पोलिंग बूथ पहुंची और जैसे ही वोटिंग करके बूथ से बाहर आये तो उनके चेहरे में पर अलग ही उत्साह था.जूही निवासी अरविन्द शुक्ला के छोटे पुत्र एकांश दोपहर शिवाजी इंटर काँलेज केशव नगर अपने बाबा, दादी और मां प्रतिभा के साथ जब एकांश ने पहली बार वोट डाला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा। एकांश डिजाइनिंग के क्षेत्र मैं करियर बनाना चाहते है। उनका कहना था, कि वह एक ऐसी सरकार चाहते हैजो देश के विकास और युवाओ के रोजगार के बारे में सोचे।
Check Also
यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …