Breaking News

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक 24एवं 25 अगस्त को  पर्यावरण निम्नीकरण एवम जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया।इसमें राज्य के 40 से ज्यादा आर्किटेक्ट्स द्वारा प्रतिभागिता की ।कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्किटेक्ट दिव्य कुश पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं पर्यावरण विद् अनूप नौटियाल विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।
अनूप नौटियाल द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में आपदाओं ,जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक ,राष्ट्रीय एवं उत्तराखंड राज्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों पर विशेष प्रस्तुतिकरण किया एवं आर्किटेक्ट्स कम्यूनिटी को राज्य में एडीजी फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया,साथ ही प्लास्टिक बैंक पर प्रस्तुतिकरण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट दिव्य कुश विशेषकर युवा आर्किटेक्ट्स द्वारा पर्यावरण बदलाव को लेकर निर्माण सामग्री  एवं पर्यावरण बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने  कार्य करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष द्वारा सत्र का शुभारंभ आर्किटेक्ट एम एस नेगी द्वारा किया गया एवं सचिव आर्किटेक्ट  कृष्ण कुरियाल के द्वारा केदारनाथ एवं उत्तरकाशी में आपदा पुनर्वास कार्यों पर प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम में अशोक कुमार वरिष्ठ साइंटिस्ट सी बी आर आईं सेवानिवृत द्वारा अपने  उद्बोधन में निर्माण सामग्री में सीबीआर आई के अपने अनुभव  साझा किए ।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के वरिष्ठ आर्किटेक्ट मनीष जौहरी , नीरज त्यागी , गौरव वर्मा , जसदीप सेठी एवं अन्य युवा वास्तुविद द्वारा अपने  कार्य अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का समन्वय हेतु आर्किटेक्ट रितेश, कणव, सुबोध डोभाल एवं कार्यक्रम के संचालन आर्किटेक्ट मेघा द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉ अखिलेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक” ए आई इन आर्किटेक्चर ट्रांसफॉर्मिंग प्लानिंग प्रोफेशनल एंड  स्टूडेंट्स “का विमोचन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के 40 से ज्यादा आर्किटेक्ट कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दूसरे दिवस में प्रतिभागियों हेतु योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आर्किटेक्ट कपिल के द्वारा योग के लाभ एवं योगासन के साथ योग क्रिया , सूर्य नमस्कार कराया ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के इवेंट पार्टनर असाही ग्लास को कार्यकारी समिति उत्तराखंड चैप्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट  के मुख्य समन्वयकर्ता संजय भार्गव एवं अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर हर प्रतिभागी को एक पौधा वृक्षारोपण हेतु इस संदेश के साथ दिया गया की वह इस का संरक्षण भी करे ।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …