Breaking News

दो शातिर चोर चुराए गये सामान सहित गिरफ्तार

ऋषिकेश,दीपक राणा । दिनांक 15.07.24 को *श्री नितिन देव पुत्र श्री देवराज निवासी- 403/4 DEECON VALLY SOCIETY TAPOVAN जनपद टिहरी गढवाल* द्वारा थाना ऋषिकेश पर प्रा0पत्र देकर अवगत कराया कि मेरा *हाईड आउट के नाम से कैफे (गंगा विहार) ऋषिकेश* में है । मेरे कैफे से 14 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा *UPS (COMPUTER), 3 फ्राई पेन, 6 स्टील की TREY, 5 फूड पैन फूड पेन स्टेंड, एक प्लास्टिक का टूल बाक्स जिसमें गैस रेगुलेटर AC  रिमोट, कटर, व अन्य समान एवं 2 चेंबर ढक्कन चोरी कर लिया गया है। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर *मु0अ0सं0-385/2024 धारा 305 (ए) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया ।
 *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक महोदय के द्वारा *पुलिस टीम गठित* की गयी, *गठित ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी / सीसीटीवी फुटेज* के आधार पर *दिनांक 16.07.24 को 12 घण्टे के अन्दर आस्था पथ* से *दो अभियुक्तो को मय चोरी किये गये सामान के साथ* नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त काफी शातिर है, जो घटना को अंजाम देकर चुराये हुये सामान को बेचकर फरार होने की फिराक मे थे ।अभियुक्तो की गिरफ्तारी व तलाश हेतु लगातार प्रयासरत ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।
  अभियुक्तो को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जायेगा । बरामदगी माल व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचक द्वारा धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
  *गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
 ==================
1- *गौरव पुत्र स्व0 रविदास निवासी गोविन्दनगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष ।*
2-  *सागर पुत्र स्व0 विरेश निवासी गोविन्दनगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष ।*
  *बरामदगी विवरण*
 =============
1- *UPS*
2- *तीन फ्राईबैन*
3-  *06 स्टील ट्रे*
4- *05 फूडपैन*
5- *02 स्टील के ढक्कन*
6-  *फूड पेन स्टैण्ड*
7- *02 बडे व 01 छोटा गैस रेगुलेटर*
8-  *एसी रिमोड रंग सफेद*
9-  *कटर
10- *02 चेम्बर ढक्कन डेकचून*
*पुलिस टीम*
 ============
*1-उ0नि0 निखिलेश बिष्ट*
*2-का0 606 कुलदीप सिंह*
*3-का0 714 विकास कुमार*
*4-का0 1533 अभिषेक कुमार*

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …